चेतक चौराहे के विस्तारीकरण का काम शुरू

WhatsApp Channel Join Now
चेतक चौराहे के विस्तारीकरण का काम शुरू


उदयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। उदयपुर शहर के चेतक चौराहे का सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है। नगर निगम ने शहर विधायक ताराचंद जैन के निर्देश पर यह प्रक्रिया प्रारंभ की। पहले चरण में मस्जिद के सामने फतहसागर की ओर जाने वाले रास्ते में स्थित एक पेड़ को काटकर हटाया गया, जिससे यह बाईपास सड़क चौड़ी हो गई।

विधायक जैन ने हाल ही में चेतक चौराहे का दौरा कर अधिकारियों को चौराहे की चौड़ाई बढ़ाने और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए थे। उन्होंने गुरु गोविन्द स्कूल की ओर से पहाड़ी बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर पार्क से 10-15 फीट जमीन अधिग्रहित करने और मस्जिद के पास 100 फीट जमीन में से कुछ हिस्से का उपयोग चौराहे के विस्तार में करने के लिए कहा।

तहसीलदार से स्वीकृति मिलने के बाद निगम ने पेड़ हटाने का कार्य किया। इसके अतिरिक्त, मस्जिद के पास स्थित खंभों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्युत विभाग ने खंभों के कनेक्शन हटाने का काम शुरू कर दिया है।

चेतक चौराहे के विस्तारीकरण के लिए पार्कों की जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा। विस्तारीकरण कार्य पूरा होने के बाद इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। विधायक जैन ने कहा कि यह परियोजना यातायात को सुगम बनाने के साथ क्षेत्र को आकर्षक स्वरूप प्रदान करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story