किराना व्यवसायी ने रस्सी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

किराना व्यवसायी ने रस्सी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
किराना व्यवसायी ने रस्सी का फंदा लगाकर की आत्महत्या


जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। नाहरगढ़ थाना इलाके में रविवार देर रात एक किराना व्यवसायी ने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सोमवार सवेरे परिवार को वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में भिजवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से वह परेशान चल रहा था।

थानाधिकारी देवेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि पुरानी बस्ती नाहरगढ़ रोड निवासी छोटे लाल (44) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक छोटे लाल किराना की दुकान चलाता था और शराब पीने का आदी था। जो पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था। जो रात को खाना खाकर कमरे में सोने चला गया और कुछ देर बाद कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। अगले दिन पत्नी ने पति को काफी आवाज लगाई, जवाब नहीं आने पर दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे से लटका मिला। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतार एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story