रोडवेज बसें रात्रिकालीन समय मे अब किशनगढ़ सिटी के अंदर से आवाजाही करेगी

रोडवेज बसें रात्रिकालीन समय मे अब किशनगढ़ सिटी के अंदर से आवाजाही करेगी
WhatsApp Channel Join Now
रोडवेज बसें रात्रिकालीन समय मे अब किशनगढ़ सिटी के अंदर से आवाजाही करेगी


अजमेर, 21 मई(हि.स.)। अजमेर आगार के साथ अब राज्य की अन्य डिपो की अजमेर से जयपुर और जयपुर से अजमेर आने व जाने वाली सभी बसें रात्रि कालीन समय में किशनगढ़ सिटी के अंदर फोरलेन सड़क मार्ग से संचालित होंगी। सभी चालकों- परिचालकों को इस आश्य के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

राज्य के परिवहन मंत्री डॉ बैरवा के निर्देशानुसार परिवहन आयुक्त डॉ मनीष शर्मा के जारी आदेशों से अजमेर के मुख्य प्रबंधक दीपक द्वारा अन्य डिपो की सभी बसों के चालक परिचालकों को रात्रि कालीन 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक किशनगढ़ सिटी के अंदर से आने-जाने के लिए पाबंद किया गया है। साथ ही ऐसा नहीं करने पर चालक परिचालक के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई के लिए अजमेर आगार के चंद्र सिंह तथा बनवारी लाल जांगिड़, सहायक निरीक्षको को रात्रि कालीन चौकसी के लिए नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि जिला जनसुनवाई में जनता की मांग के संबंध में प्रस्तुत दर्ज प्रकरण में भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने किशनगढ़ के नए आर. के. पाटनी बस स्टैंड पर रुक कर सारी बसे सीधे एन. एच. 8 हाइवे बायपास मार्ग से अवागमन होने के कारण भारी परेशानी होने की आवाज उठाई थी। रात्रि में टेंपो वालों की अधिक वसूली से त्रस्त यात्रीगणों की भारी परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि रात्रि में बसों के शहर के अंदर से आने-जाने से क्षेत्र की यात्रियों को भारी सुविधा के अलावा रोडवेज प्रशासन को राजस्व में भारी वृद्धि के साथ सुविधाजनक रास्ते की कम दूरी का लाभ भी मिलेगा, वहीं दूसरी ओर रात्रि में निजी व प्राइवेट सुपर डीलक्स, वीडियो व स्लीपर कोच तथा वोल्वो आदि बड़ी-बड़ी बसें सिटी के अंदर मुख्य फोरलेन सड़क से पुराने बस स्टैंड ठहरते हुए व्यापारिक व औद्योगिक किशनगढ़ से लगेज व सवारियों को लाने ले जाने में मनमाने भाड़े की वसूली से भी राहत आदि अनेक जनहित के तर्क व तथ्य प्रस्तुत किये थे।

राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा परिवहन मंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा का किशनगढ़ की जनता की ओर से आभार जताते हुए भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने बताया कि जिला कलक्टर भारती दीक्षित के समक्ष जिला जनसुनवाई के निर्णयानुसार अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार ने सात मार्च को एक आदेश जारी कर अजमेर आगार की बसों को पाबंद करने के साथ-साथ अन्य आगार के प्रबंधको को,उनकी बसों के चालकों -परिचालकों को पाबंद करने का आग्रह किया था। किन्हीं कारणों से अजमेर डिपो के अलावा अन्य डिपो की बसें आदेशों की अवहेलना कर किशनगढ़ सिटी में नहीं आकर बाइपास हाइवे से ही आवाजाही कर रही थीं।

किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन तथा लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष उमेश गोयल ने मामले में संज्ञान लेते हुए फिर एक प्रभावी पत्र लिखा साथ ही जयपुर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष दूदू निवासी किशनगढ़ प्रवासी भाजपा नेता प्रकाश जैन, भाजपा नेता पाटनी के सतत जारी प्रयासों से आखिर व्यवस्था बनने से किशनगढ़ वासियों में खुशी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story