बस ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत
जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। खोह नागोरियान थाना इलाके में स्थित आगरा रोड पर एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार इंद्रप्रस्थ कॉलोनी आगरा रोड निवासी कौशल कुमार सोनी अपनी मां राजन देवी के साथ सोड़ाला से घर लौट रहा था। जहां मुरलीवाला गार्डन के सामने एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे कौशल कुमार और राजन देवी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कौशल कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।