अजमेर-उदयपुर हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर, 55 यात्री घायल

WhatsApp Channel Join Now
अजमेर-उदयपुर हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर, 55 यात्री घायल


अजमेर-उदयपुर हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर, 55 यात्री घायल


ब्यावर, 4 जून (हि.स.)। अजमेर-उदयपुर हाईवे पर मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात के भावनगर से अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से लौट रही वीडियो कोच बस लालपुरा के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में 55 यात्री घायल हो गए, जिनमें 25 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा रात करीब एक बजे हुआ।

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही बस का चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक में बस जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल ब्यावर लाया गया। गंभीर रूप से घायल 25 यात्रियों को भर्ती किया गया है, जिनमें एक बच्चा और 10 महिलाएं शामिल हैं। तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

सभी यात्री दरगाह में जियारत करने के बाद अपने घर गुजरात लौट रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारू किया। ब्यावर पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story