खींवसर में बस और ट्रेलर की भिड़ंत, दो की मौत, चार घायल
नागौर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के पांचौदी थाना क्षेत्र के भूंडेल गांव के पास सोमवार रात ट्रेलर व बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल को जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घटना का मौका-मुआयना किया और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार निजी बस फलौदी से नागौर की तरफ आ रही थी, जबकि ट्रेलर नागौर से फलौदी की ओर जा रहा था। नागौर-फलौदी रोड पर पांचौदी थाना क्षेत्र के भुंडेल गांव से एक किलोमीटर दूर बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसमें ट्रेलर चालक बाबू निवासी मुकेश मेघवाल की मौत हो गई। वहीं, बस में चालक के पीछे बैठे दूसरे बस के सदस्य आनंदलाव निवासी बाबूलाल (45) पुत्र भगनाराम विश्नोई, फलौदी जिले के लूना निवासी बस सदस्य परसाराम (50) पुत्र टीकूराम, मनोहरसिंह, रेनू कंवर और एक अन्य को घायल होने पर नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाबूलाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परसाराम की तबीयत खराब होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। शेष अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।