धूमधाम से निकली बूढ़ी तीज की सवारी
जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। राजधानी का लोक पर्व बूढ़ी तीज की गुरुवार को धूमधाम से सवारी निकाली गई। इस अवसर पर जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने विधि–विधान से तीज माता की पूजा-अर्चना की। बूढ़ी तीज की सवारी सिटी पैलेस की जनानी ड्योढ़ी से आरंभ होकर तालकटोरा पहुंची। तीज माता की सवारी को राज-ठाठ के साथ रवाना किया गया। तीज माता की सवारी के हर पल को ड्रोन कैमरे में कैद किया गया। इसी के साथ तीज माता पर ड्रोन के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई। इसी दौरान तीज माता की सवारी के आरंभ होने से पूर्व कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 8 अगस्त को शाही लवाजमे के साथ तीज माता की सवारी निकाली गई । तीज माता की सवारी को देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में विभिन्न जगहों से पर्यटक त्रिपोलिया गेट के बाहर पहुंचे। तीज माता पर त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़ तक ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। तीज माता की सवारी त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार छोटी चौपड़ होते हुए गणगौरी बाजार से तालकटोरा पहुंची। एलईडी स्क्रीन से हुआ सीधा प्रसारण पर्यटन विभाग की ओर तालकटोरा पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। इसी के साथ तीज उत्सव को यादगार बनाने के लिए अल्बर्ट हॉल,हवा महल,आमेर महल,सिटी पैलेस पर सेल्फी पाइंट भी बनाए गए। जिसमें तीज माता की सवारी देखने आए देशी-विदेशी सभी लोगों ने सेल्फी लेकर आनंद लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।