विकसित भारत के लिए रोडमैप बनाने वाला बजट : शेखावत

WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत के लिए रोडमैप बनाने वाला बजट : शेखावत


नई दिल्ली/जयपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय बजट को विकसित भारत के लिए रोडमैप बनाने वाला बताया। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह गरीबों, महिलाओं, युवाओं और अन्नदाताओं को विकसित भारत के संकल्प से संयुक्त करता बजट है।

शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के लिए जो रोडमैप बनाया है, वित्त मंत्री ने उस अनुरूप ही रोजगार, कौशल विकास, व्यापार-उद्योग जगत तथा मध्यम वर्ग के लिए आगे बढ़ने के शानदार अवसर प्रस्तुत किए हैं। महत्वपूर्ण है कि इसमें भारत की उदात्त संस्कृति और भारतीयता का परिचय देने वाले अद्वितीय स्थलों को अनिवार्य स्थान मिला है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नालंदा को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा भारत के शिक्षा, साहित्य और अध्यात्म से समृद्ध गौरवशाली इतिहास से न्याय है। नालंदा विवि प्राचीन भारत में शिक्षा के विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्तर का संपूर्ण उदाहरण था। इसे वर्तमान में नया प्रकाश देने की सोच से ही प्रधानमंत्री पिछले दिनों नालंदा विवि के नए कैंपस के शुभारंभ अवसर पर गए थे। यह घोषणा बारंबार स्वागत योग्य है। बजट- 2024 कहता है “जय भारत-जय भारती”।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story