राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र तीन जुलाई से, अधिसूचना जारी
जयपुर, 13 जून (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र तीन जुलाई से शुरू होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब विधानसभा सचिवालय सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी करने के साथ ही विधायकों को इसकी सूचना देगा। विधानसभा का यह बजट सत्र महीनेभर तक चलने की संभावना है।
भजनलाल सरकार बजट सत्र में अपना पहला फुल बजट पेश करेगी। इससे पहले भजनलाल सरकार ने फरवरी में चार महीने का लेखानुदान पेश किया था। लेखानुदान अप्रैल से जुलाई तक के खर्चों के लिए पेश किया गया था। अब सरकार फुल बजट पेश करेगी। बजट पेश करने की तारीख बाद में तय होगी। तीन जुलाई को विधानसभा में कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में बजट सत्र का कामकाज तय किया जाएगा। भजनलाल सरकार का फुल बजट लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद आ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।