जन आकांक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरा उतरेगा लोक कल्याणकारी बजट- जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम
जयपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर करने वाले बजट में राज्य सरकार ने हर वर्ग हर तबके के लिए सौगातें दी हैं। ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। बजट में महिला, युवा, किसान तथा गरीब सहित सभी वर्गों को संबल दिया गया है, जिससे विकसित राजस्थान के सपने को मूर्त रुप मिल सकेगा। बजट घोषणाओं के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति बनाकर सभी घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। यह कहना है जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का।
पटेल ने यह बात रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी की सिद्धि की दिशा में आगे बढ़ते हुए जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की इच्छाशक्ति हमने संकल्प पत्र में अभिव्यक्त की थी, उन वादों को पूरा करने के मजबूत इरादों की झलक इस बजट में देखने को मिली है।
जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस वार्ता से पहले जिला कलक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक में बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जोगाराम पटेल ने बजट घोषणाओं पर विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार कार्ययोजना एवं कार्यप्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की समयबद्ध, त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक के बाद प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल सहित विधायकगणों एवं प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक भावनात्मक पहल है जो कि वनावरण को बढ़ाने के साथ साथ जैव विविधता संवर्द्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
आयोजन में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, किशनपोल विधायक अमीन खान, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, चौमूं विधायक डॉ. शिखा मील बराला, चाकसू विधायक रामवतार बैरवा, शाहपुरा विधायक मनीष यादव फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त रुकमणी रियार, जयपुर हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रीति चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (उत्तर) अल्का विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) सुमन पंवार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (चतुर्थ) लोकेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।