बसपा सुप्रीमो मायावती धौलपुर पंहुचीं, जनसभा को संबोधित किया
धौलपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। बसपा सुप्रीमो एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शुक्रवार को धौलपुर के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने धौलपुर जिले से बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में पंचगांव इलाके में एक सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में मायावती ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, मजदूर, दलित एवं पिछड़े लोगों के उत्थान का एक मात्र विकल्प बहुजन समाज पार्टी है। इसलिए सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय के संकल्प को मजबूती प्रदान करने के लिए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें। सभा में राज्यसभा सासंद रामजी गौतम एवं केन्द्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर सुरेश आर्य ने कहा राजस्थान एवं धौलपुर विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ रहा है और भ्रष्ट्राचार काफी बढ़ रहा है। हम सबको बाबा साहब ने वोट का अधिकार दिया है, जिससे इसे रोका जा सकता है। सभा में बसपा के जिला अध्यक्ष अमर सिंह वंशीवाल, धौलपुर विधानसभा प्रत्याशी रितेष शर्मा, बाडी विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर एवं बसेडी विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी दौलतराम जाटव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।