बीएसएफ ने निकाली नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत मोटरसाईकल रैली
बीकानेर, 26 जून (हि.स.)। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल द्वारा मोटरसाइकिल रैली बुधवार को निकाली गयी। संजय तिवारी, समादेष्टा, 124 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, बीकानेर के दिशा निर्देश में गांव फतूवाला, 15 आर.डी एवं साँचू में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया।
मोटरसाइकिल रैली के दौरान प्रधानों एवं ग्रामीणों को नशा-मुक्त जीवन के महत्व के बारे में जागरूक कर बताया कि नशीली वस्तु का सेवन एवं तस्करी जनहित एवं देश हित दोनों के लिए हानिकारक हैं। प्रधानों एवं ग्रामीणों ने इस मोटरसाईकल रैली की प्रशंसा की एवं निवेदन किया कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर किया जाए, जिससे लोग नशा-मुक्त जीवन के महत्व के बारे में जागरूक हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।