बीएसएफ के जवानों ने ऊंटों पर बैठकर निकाली तिरंगा रैली

WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ के जवानों ने ऊंटों पर बैठकर निकाली तिरंगा रैली


जोधपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र के जवानों ने बुधवार काे हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया। जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली। बीएसएफ के जवान सजे-धजे ऊंट पर तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए प्रशिक्षण केंद्र से मेहरानगढ फोर्ट तक पहुंचें।

करीब बारह सौ से ज्यादा जवान सुबह हाथों में तिरंगा लेकर घोड़ा घाटी सडक़ से मेहरानगढ़ होते हुए वापस प्रशिक्षण केंद्र तक पहुंचे। बीएसएफ के जवानों को देखकर माहौल तिरंगामय नजर आया। रैली में डीआईजी एमए जॉय, कमांडेंड देवेद्र सिंह व अन्य अधिकारी शामिल थे। करीब बारह सौ जवान के साथ निकली रैली में कैमल केवलरी का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट मनोहर सिंह खींची ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story