बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर आइजी एम एल गर्ग ने लिया सीमा चौकी का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर आइजी एम एल गर्ग ने लिया सीमा चौकी का जायजा


बीकानेर, 10 अगस्त (हि.स.)। महानिरीक्षक राजस्थान फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल एम एल गर्ग ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बीकानेर से सटी सीमा सुरक्षा बल की चौकियों का सुरक्षा जायजा लिया। अपने इस दौरे में उन्होंने क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के अधीन आने वाली बटालियनों की सभी सीमा चौकियों का भ्रमण किया। इस दौरान 124 बटालियन की ऐतिहासिक सीमा चौकी सांचू में सीमा दर्शन करने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए भारत विकास परिषद विवेकानंद सेवा ट्रस्ट लुधियाना के सौजन्य से बने रैन शेल्टर्स का उदघाटन किया। सीमा चौकी सांचू सामरिक दृष्टि से एक ऐतिहासिक चौकी है जहां पर बीकानेर एवम आस पास के पर्यटक सीमा दर्शन करने के लिए आते है। इस दौरान आने वाले दर्शकों को सीमा सुरक्षा बल का योगदान एवम उसकी महत्ता के बारे में अवगत कराया।

अपने इस दौरे में वे सीमा पर तैनात जवानों से रूबरू हुए और जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान हालात में जवानों को अधिक सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, पाकिस्तान द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों से सावधान रहने के साथ साथ साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की जानकारी के संदर्भ में अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान अजय लूथरा, डीआईजी बीकानेर सेक्टर, सुबर्तो रॉय कमान्डेंट, महेश चंद जाट, उप कमांडेंट (सामान्य) भी साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story