बीएसएफ का स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत रन, लगाई चार किलोमीटर दौड़

WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ का स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत रन, लगाई चार किलोमीटर दौड़


बीकानेर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीकानेर सेक्टर द्वारा शनिवार को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यक्रम आयोजन किया गया।

डीआईजी बीएसएफ बीकानेर अजय लूथरा, कमांडेंट 124 बटालियन संजय तिवारी के साथ 250 जवानों और उनके फैमिली सदस्यों के साथ ऐतिहासिक जूनागढ़ किला से लेकर सागर रोड स्थित बीएसएफ कैम्पस तक लगभग चार किलोमीटर की दौड़ लगाई। इस अभियान का उद्देश्य फिटनेस को प्रोत्साहित करना और हम सभी को मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाने में मदद करना है। फिट इंडिया फ्रीडम रन फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करने और जवानों के परिवारों और नागरिकों से फिटनेस को अपनाने के लिए शामिल करने का एक और प्रयास है। इस मौके पर सतीश कुमार, सुब्रतो राय व डॉक्टर श्रीकण्या नाडेल्ल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story