नक्सली से मुठभेड़ में शहीद बीएसएफ के जवान की सैन्य सम्मान से अंतिम विदाई

नक्सली से मुठभेड़ में शहीद बीएसएफ के जवान की सैन्य सम्मान से अंतिम विदाई
WhatsApp Channel Join Now
नक्सली से मुठभेड़ में शहीद बीएसएफ के जवान की सैन्य सम्मान से अंतिम विदाई


अजमेर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में शहीद हुए अजमेर के किशनगढ़ इलाके के जवान का बुधवार दोपहर उनके पैतृक गांव तिलोनिया में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के 15 साल के बेटे दीपेंद्र चौधरी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले सेना के जवानों ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी। छोटू राम जाट (42) पुत्र स्वर्गीय दानाराम जाट 18 फरवरी को नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। वे बीएसएफ की 91 बटालियन में बीओपी एलेंडरी पर हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात थे। मंगलवार देर शाम शहीद की पार्थिव देह किशनगढ़ पहुंची थी, जिसे मार्बल सिटी हॉस्पिटल में रखवाया गया। बुधवार सुबह सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में 'भारत माता की जय' के जयकारों के बीच पार्थिव देह सेना के वाहन में तिलोनिया गांव के लिए रवाना हुई। शहीद की अंतिम यात्रा किशनगढ़ के मुख्य बाजार से होते हुए करीब 11 किलोमीटर दूर तिलोनिया गांव पहुंची।

शहीद की अंतिम यात्रा सुबह 11:50 बजे तिलोनिया गांव स्थित उनके घर पहुंची। यहां शहीद के बेटे दीपेंद्र चौधरी, बेटी सोनू चौधरी और पत्नी राम कन्या देवी समेत अन्य परिजन ने अंतिम दर्शन किए। इस दौरान तीनों की आंखों से अश्रुधारा बह निकली। यहां से अंतिम यात्रा करीब एक किलोमीटर दूर चामुंडा माता मंदिर की तलहटी में पहुंची। अंत्येष्टि स्थल पर 91 बटालियन के एसआई सुनील कुमार और जयपुर से आई 49 बटालियन के एसआई सचिन कुमार के नेतृत्व में 11 जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित किए। इसके बाद 7 राउंड फायर कर शहीद को अंतिम सलामी दी। 91 बटालियन के एसआई सुनील कुमार ने शहीद के बेटे दीपेंद्र चौधरी को सम्मान पूर्वक तिरंगा सौंपा। इसके बाद दीपेंद्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान किशनगढ़ विधायक डॉ. विकास चौधरी, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय समेत कई पंचायत समिति के प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि और पूरे गांव समेत आस-पास के विभिन्न गांवों के लोग भी मौजूद रहे।

छोटू राम ने 16 जुलाई 2001 को बीएसएफ जॉइन की थी। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बडे भाई कानाराम मूंडवारिया खेती करते हैं। दूसरे भाई देवाराम राजस्थान पुलिस में हैं। माता-पिता का देहांत हो चुका है। छोटू राम की शादी 2003 में सलेमाबादा के पास पींगलोद निवासी राम कन्या देवी (38) के साथ हुई थी। उनके बेटी सोनू चौधरी (17) और बेटा दीपेंद्र चौधरी (15) हैं। अजमेर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बेटी 9वीं और बेटा 7वीं कक्षा में पढ़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story