बीएसएफ जवान ने बचाई व्यक्ति की जान बचायी
जैसलमेर, 13 सितंबर (हि.स.)। जीवन प्रयन्त कर्तव्य- इस ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए 35 बटालियन सीमा सुरक्षा बल सेक्टर जैसलमेर साउथ के बहादुर जवान ने सांप काटने से घायल हुए सिविल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचा कर जान बचायी।
एम एल गर्ग महानिरीक्षक राजस्थान फ्रंटियर के मार्गदर्शन में तथा विक्रम कुंवर डीआईजी सेक्टर बीएसएफ साउथ के निर्देशन में बीएसएफ 35 बटालियन के जवानों ने सीमा सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के अलावा अपनी सामाजिक भूमिका को निभाते हुए सांप काटे एक सिविल व्यक्ति की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।
सीमा सुरक्षा बल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार काे 12 सितंबर को लगभग रात 8 बजे, नफत सिंह, पुत्र दीप सिंह, निवासी जैसलमेर, राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी विभाग में कॉंट्रैक्ट लेबर के तहत सिविल इलेक्ट्रीशियन के तौर पर भारत पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित एक सब स्टेशन पर तैनात थे, को एक जहरीले बांडी सांप ने उनके दाहिने पैर के पास काट लिया। घटना की सूचना मिलते ही, बीओपी जय, 35 बटालियन बीएसएफ के बहादुर जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई। जवानों ने अपनी बीएसएफ एम्बुलेंस से घायल व्यक्ति को रामगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बीएसएफ के जवानों द्वारा किए गए इस साहसिक और मानवीय प्रयास ने यह सिद्ध किया है कि वे न केवल सीमा की रक्षा में बल्कि नागरिकों की सुरक्षा में भी तत्पर रहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।