गंधक पोटाश पीसते समय हुए ब्लास्ट से भाई-बहन, दादी झुलसे

गंधक पोटाश पीसते समय हुए ब्लास्ट से भाई-बहन, दादी झुलसे
WhatsApp Channel Join Now
गंधक पोटाश पीसते समय हुए ब्लास्ट से भाई-बहन, दादी झुलसे


भरतपुर, 12 नवंबर (हि.स.)। डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके स्थित सह गांव में 15 साल का बच्चा बम बनाने के लिए गंधक पोटाश को मिलाकर खल्लड़ में पीस रहा था। तभी, अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ और बच्चे के हाथों की हथेलियों में काफी चोटें आ गई। घटना के दौरान पास में बच्चे की दादी और उसकी छोटी बहन बैठे थीं। दादी के सिर और जबड़े में गंभीर चोट आई है। वहीं बच्ची के शरीर पर भी खल्लड़ के कई जगह टुकड़े लगे हैं। बच्चे और उसकी बहन की हालत नाजुक है। उन्हें आरबीएम अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया है।

सह गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर अजय (15) साल गंधक पोटाश मिलाकर पीस रहा था। इस दौरान पास में उसकी दादी गुलकंदी उम्र 65 साल और छोटी बहन रेखा उम्र पांच साल बैठे थे। जैसे ही अजय ने गंधक और पोटाश को खल्लड़ से कूटना शुरू किया। तभी खल्लड़ में जोरदार ब्लास्ट हुआ और खल्लड़ छोटे छोटे टुकड़ों में टूटकर तीनों के लगा। इसके अलावा गंधक पोटाश के मिश्रण के आग निकली जिससे तीनों झुलस गए।

हादसे में अजय के हाथ की हथेलियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, चेहरा आग से झुलस गया। इसके अलावा शरीर पर खल्लड़ के छोटे-छोटे टुकड़े घुस गए। वहीं अजय की दादी के जबड़े और सिर में गंभीर चोट आई। रेखा के शरीर में कई जगह खल्लड़ के टुकड़े लग गए। घटना के बाद अजय के परिजन तीनों को लेकर तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। अजय और उसकी बहन की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें जयपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story