जोहड में डूबने से 17 वर्षीय बालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जोहड में डूबने से 17 वर्षीय बालक की मौत


अलवर , 26 सितंबर (हि.स.)। पानी के जोहड़ में डूबने से एक 17 वर्षीय बालक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ततारपुर थाना अंतर्गत जिंदोली की घाटी में एक आश्रम है। आश्रम में वेदों की पढ़ाई कराई जाती है। बहरोड के तसिंग गांव निवासी 17 वर्षीय विकास पुत्र विष्णु कांत शर्मा पिछले 3 साल से यहां पढ़ रहा था। बुधवार दोपहर विकास आश्रम के पीछे बने जोहड़ में नहाने गया था। जहां उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। जब आश्रम में यह सूचना पता चली तो आश्रम के लोग बालक को जिंदोली अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से अलवर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अलवर अस्पताल में चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ततारपुर थाना पुलिस अलवर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा। उधर परिजनों का कहना है कि आश्रम से बच्चा बाहर कैसे गया, इस विषय की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई इस मामले में दोषी है तो सजा मिलनी चाहिए। मृतक विकास के तीन बड़ी बहनें हैं। वह सबसे छोटा था। इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story