गोवंश हमारे राष्ट्र की धरोहर: गाय, गोचर, पशुपालक और गौशाला के संदर्भ में घोषणा पत्र में सुझाव दिए
बीकानेर, 13 नवंबर (हि.स.)। गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान, गोचर ओरण संरक्षण संघ व राष्ट्रीय गाय आंदोलन राजस्थान ने राजस्थान की प्रमुख दोनों राजनीतिक पार्टी यथा भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति के अध्यक्षों के पास प्रस्तुत होकर उन्हें गाय गोचर पशुपालक और गोशाला के संदर्भ में घोषणा पत्र में सुझाव डलवाने के लिए अभ्यावेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संगठन के सूरजमाल सिंह नीमराना के नेतृत्व में पार्षद अनूप गहलोत, प्रेम सिंह घुमान्दा ,एडवोकेट जलज सिंह, महेंद्र सिंह लखासर ने मिलकर अपनी बात कांग्रेस घोषणा पत्र समिति व भाजपा संकल्प पत्र समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
नीमराना ने बताया कि भारतीय देशी गोवंश हमारे राष्ट्र की धरोहर है और सनातन काल से यह सनातन धर्म का आस्था का केंद्र रही है। वैज्ञानिक आधार पर यह स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि की अधिष्ठात्री रही है। गाय के कारण से भारतीय कृषि, भारत का स्वास्थ्य आज तक अक्षुण बना रहा है। इन्हीं धार्मिक, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए गाय को राष्ट्रीय मान्यता प्रदान करें। इसलिए राजनीतिक दलों से आग्रह है कि गाय, गोचर, ओरण के प्रति जन भावनाओं को अपने चुनावी घोषणा पत्र में सम्मिलित कर भारतीय समाज की भावना का आदर करें।
संगठन के अनूप गहलोत ने बताया कि हमने कांग्रेस घोषणा पत्र समिति व बीजेपी घोषणा पत्र संकल्प समिति के समक्ष भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बीजेपी संकल्प समिति के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल से हुई वार्ता के अनुसार उन्होंने कहा कि हमारी पूरी चेष्टा रहेगी, हम गाय गोचर गोपालक और गौशाला से संबंधित बिंदु घोषणा पत्र में लें और उस पर सरकार बनने पर आगे काम करें। भाजपा के संकल्प पत्र समिति के सदस्यों को अभ्यावेदन दिया यथा सह- संयोजक सुभाष महरिया, घनश्याम तिवारी, अलका गुर्जर, करोड़ी लाल मीणा,राव राजेंद्र सिंह, राखी राठौड़,मनन चतुर्वेदी, एडवोकेट अशोक वर्मा,मोहनलाल नाई, हिमांशु शर्मा, सरदार जसवीर सिंह, ममता शर्मा, श्याम सिंह चौहान, डा. एस एस अग्रवाल, सी एम मीणा, कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के किसी भी सदस्य से प्रत्यक्ष बात नहीं हो पाई उन्हें मेल और उनके कार्यालय में अभ्यावेदन प्रस्तुत करके संतोष करना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।