जवाहर कला केन्द्र  में 14 अगस्त को बॉस्की के कप्तान चाचा का मंचन

WhatsApp Channel Join Now
जवाहर कला केन्द्र  में 14 अगस्त को बॉस्की के कप्तान चाचा का मंचन


जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से साहित्य और रंगमंच के रंगों से रंगने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अतुल्य अगस्त के अंतर्गत आयोजित हो रहे विरासत से विकास कार्यक्रम के अहम हिस्से के रूप में 13 अगस्त को संवाद प्रवाह का आयोजन किया जा रहा है। सायं 3:00 से 4:00 बजे अलंकार गैलरी में 'क्लासिक अमंग ट्रेंड्स टाइमिंग' विषय पर जोगी आर्ट एक्सपर्ट गोविंद जोगी और आशीष जैन विचार रखेंगे। साधना गर्ग सत्र का मॉडरेशन करेंगी।

14 को गुलज़ार लिखित नाटक का मंचन

इधर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विशेष नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। 14 अगस्त, बुधवार को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नाटक 'बॉस्की के कप्तान चाचा' का मंचन किया जाएगा। नाटक की कहानी मशहूर साहित्यकार गुलज़ार ने लिखी है वहीं वरिष्ठ नाट्य निर्देशक सलीम आरिफ ने निर्देशन किया है। बुधवार को सुबह 10:30 बजे स्कूली बच्चे और शाम 7 बजे वाले शो में आमजन हिस्सा ले सकेंगे। यह नाटक बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज व अन्य राष्ट्रीय प्रतीक और नेशनल फेस्टिवल का महत्व समझाता है। वर्सोवा के स्लम एरिया के बच्चों के साथ मिलकर तैयार किया गया है, कई नामचीन अभिनेता भी इसमें अभिनय करते दिखाई देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story