विशेष महानिदेशक बीएसएफ पश्चिम कमांड सीमा सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों जायजा लेने जैसलमेर पहुंचे

विशेष महानिदेशक बीएसएफ पश्चिम कमांड सीमा सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों जायजा लेने जैसलमेर पहुंचे
WhatsApp Channel Join Now
विशेष महानिदेशक बीएसएफ पश्चिम कमांड सीमा सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों जायजा लेने जैसलमेर पहुंचे


जैसलमेर, 13 दिसंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल पश्चिम कमांड चंडीगढ़ के विशेष महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया, आईपीएस बुधवार को अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे के तहत सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर जैसलमेर (दक्षिण) पहुंचे। इस दौरान वे सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान का द्विवार्षिक निरीक्षण करेंगे एवं सीमा सुरक्षा से जुड़े गतिविधियों का जायज़ा लेंगे।

इस दो दिवसीय भ्रमण के शुरुआत में विक्रम कुंवर, उपमहानिरीक्षक, सेक्टर जैसलमेर दक्षिण के द्वारा उन्हें सेक्टर जैसलमेर दक्षिण के बॉर्डर के सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं प्रशासनिक कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा यहां की चुनौतियों से अवगत कराया गया। इस दौरान विशेष महानिदेशक पश्चिम कमांड सीमा सुरक्षा बल ने सेक्टर दक्षिण के डाबला कैम्पस का राउंड लिया तथा यहां मौजूद सीमा प्रहरियों से बात चीत कर उनका हौसला अफ़जाई भी किया। इसके उपरांत योगेश बहादुर खुरानिया, आईपीएस विशेष महानिदेशक बीएसएफ पश्चिमी कमांड, पुनीत रस्तोगी आईपीएस आईजी फ्रंटियर राजस्थान तथा विक्रम कुंवर डीआईजी और अन्य अधिकारियों के साथ जैसलमेर के सम एवं लौंगेवाला क्षेत्र से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बॉर्डर पर सीमा प्रहरियों के साथ मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर भाटिया/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story