सीमा सुरक्षा बल के बीकानेर सेक्टर ने निकली हर घर तिरंगा यात्रा
बीकानेर, 15 अगस्त (हि.स.)। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत अजय लूथरा उप महानिरीक्षक सेक्टर बीकानेर के निर्देशन पर बीएसएफ बीकानेर के जवानों ने हर घर तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में बीएसएफ कार्मिकों के साथ परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों का दस्ता तिरंगे में सजे धजे ऊंटों पर सवार होकर स्वतंत्रता के साथ साथ एकता का संदेश देने हेतु बीएसएफ के सभी कार्मिकों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारों के साथ कैंपस से होते हुए स्थानीय लोगों के साथ व्यास कॉलोनी, म्यूजियम चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।