बॉर्डर प्रहरियों ने ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर किनारे योगाभ्यास से दिया स्वस्थ रहने का संदेश
जैसलमेर, 25 मई (हि.स.)। जैसलमेर स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की 191 वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार को ऐतिहासिक पर्यटन स्थल गड़ीसर सरोवर के किनारे योगाभ्यास किया।
योगाभ्यास में वाहिनी के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों व अन्य कार्मिकों के साथ महिला कार्मिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर वाहिनी कमांडेंट एस.आर.बैरवा ने योगाभ्यास में उपस्थित सभी जवानों के साथ स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि योग करने से शारीरिक व मानसिक सुदृढ़ता के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इसलिए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।