गड़ीसर सरोवर के किनारे सरहद के रखवालों ने किया योग

गड़ीसर सरोवर के किनारे सरहद के रखवालों ने किया योग
WhatsApp Channel Join Now
गड़ीसर सरोवर के किनारे सरहद के रखवालों ने किया योग


जैसलमेर, 18 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। जैसलमेर की ऐतिहासिक इमारतों पर जवान और अधिकारी योग का अभ्यास कर रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल के जवान गड़ीसर लेक के किनारे योग का अभ्यास कर फिट रहने का संदेश दे रहे हैं। 191 बीएन बटालियन के जवानों ने मंगलवार को लेक के किनारे योग किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी योगेंद्रसिंह राठौड़ सहित बीएसएफ अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान लोगों को फिट रहने का संदेश देने के साथ साथ जवानों को योग का महत्व भी बता रहे हैं। रेतीले टीलों पर सरहद के रक्षक योग करेंगे और ये सिलसिला 21 जून तक जारी रहेगा। दरअसल बीएसएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों की मानसिक व शारीरिक फिटनेस के लिए योग कार्यक्रम किया जा रहा है। जिससे वे फिट रह सकें साथ ही परिवार को फिट रख सकें। इसमें शरीर के फिट रहने के साथ-साथ मानसिक तौर भी शांति आदि का अभ्यास होता है। बदलते मौसम और विषम परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे जवानों और अधिकारियों को योग करने से बहुत से फायदे भी मिल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story