चूरु में फर्जी मतदान रोकने की बात को लेकर बूथ एजेंट के सिर पर हमला, दिव्यांग कर्मचारी करा रहे मतदान
चूरू, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 46.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं फर्जी मतदान रोकने की बात को लेकर रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 पर बूथ एर्जेंट अनूप (47) के सिर पर टेबल से हमला कर दिया। जिससे अनूप के सिर पर चोट आई है। इस लोकसभा क्षेत्र में 22 लाख 22 हजार 213 वोटर हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। यहां 11 लाख 64 हजार 762 पुरुष वोटर और 10 लाख 57 हजार 435 महिला वोटर हैं। इसके अलावा 16 थर्ड जेंडर भी हैं। चुनाव में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 2 कर्मचारियों को निलंबित किया है। चूरू लोकसभा सीट में दोपहर तीन बजे तक 46.61 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की। चूरू विधानसभा में 46.70, रतनगढ़ में 42.39, सादुलपुर में 49.36, तारानगर में 52.82, सरदारशहर में 40.91, सुजानगढ़ में 40.55, नोहर में 50.65 और भादरा में 49.54 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला।
लोकसभा चुनाव में शहर के केंद्रीय स्कूल में पांच भाग बनाए गए हैं। जिनमे एक दिव्यांग बूथ भी बनाया गया है। जिसमें सामान्य मतदाता मतदान कर रहे हैं, लेकिन उसमें ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारी दिव्यांग थे। बूथ संख्या 168 पर चार दिव्यांग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
लोकसभा चुनाव में फर्जी मतदान रोकने की बात को लेकर रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 पर बूथ एर्जेंट अनूप (47) के सिर पर टेबल से हमला कर दिया। जिससे अनूप के सिर पर चोट आई है। उसने बताया कि नरपत सिंह और नाहर सिंह ने उसके साथ फर्जी मतदान की बात को लेकर मारपीट की है। पीड़ित ने भालेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घायल बूथ एजेंट अनूप को डीबी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
शादी के बाद वोट देकर ससुराल गई संगीता
लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता देखने को मिली है। चूरू विधानसभा के गांव जासासर में संगीता (24) की 18 अप्रैल को शादी थी। जिसकी अलीगढ़ से गुरुवार शाम बारात आई थी। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने के कारण संगीता ने शुक्रवार दोपहर जासासर गांव में बूथ संख्या 52 पर अपने पति राहुल सिंह के साथ पहुंची, जहां मतदान करने के बाद अपने ससुराल अलीगढ़ के लिए रवाना हुई। मतदान के चलते बारात को रोक लिया गया था। जिसको शुक्रवार दोपहर दुल्हन संगीता के वोट देने बाद रवाना किया गया।
लापरवाही बरतने पर बीसीएमओ और शिक्षक निलंबित
लोकसभा चुनाव में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने तारानगर बीसीएमओ डॉ. चंदन सिंह और शिक्षक रामचंद्र को निलंबित किया है। बीसीएमओ पर दायित्व निर्वहन में लापरवाही और बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने का आरोप है। निलंबन काल में मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। वहीं शिक्षक रामचंद्र पर मतदान दल संख्या 961 में पीओ 2 का दायित्व था। शिक्षक पर सिरसला स्थित मतदान केंद्र 78 पर शराब पीकर लोगों से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। सेक्टर अधिकारी, पीआरओ और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सादुलपुर एआरओ कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/नटवर/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।