उदयपुर तनाव का असर चित्तौड़ में पर्यटन पर, होटलों में बढ़ी 40 प्रतिशत तक बुकिंग

WhatsApp Channel Join Now
उदयपुर तनाव का असर चित्तौड़ में पर्यटन पर, होटलों में बढ़ी 40 प्रतिशत तक बुकिंग


चित्तौड़गढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद वहां तनाव बढ़ा है। साथ ही धारा 144 लगा दी गई। इसकी विभिन्न माध्यमों से लोगों को जानकारी मिली तो फिलहाल पर्यटक वहां पर जाने से कतराने लगे हैं। इसका असर चित्तौड़गढ़ में पर्यटन पर देखने को मिला है। चित्तौड़गढ़ की कई होटलों में बुकिंग बढ़ी है। सामान्य दिन के मुकाबले ऑफ सीजन में भी कमरों की 70 प्रतिशत तक बुकिंग हो रही हैं। निगम और निजी होटल की बात की जाए तो इनमें 40 प्रतिशत तक रूम बुकिंग में इजाफा हुआ है। व्यवसाय बढ़ने से होटल व्यवसाई भी खुश नजर आए हैं।

जानकारी में सामने आया कि उदयपुर में एक छात्र ने दूसरे छात्र के चाकू घोंप दिया था। इसके बाद वहां तनाव बढ़ा और तोड़फोड़ भी हुई। इससे प्रशासन ने मौके की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लगा दी थी। वहीं सुरक्षा को लेकर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। ऐसे में उदयपुर जाने से लोग फिलहाल परहेज कर रहे हैं। कुछ पर्यटकों ने तो उदयपुर में अपनी बुकिंग भी निरस्त की है, लेकिन जो लोग मेवाड़ और आसपास के क्षेत्र में भ्रमण के लिए आए हैं वह उदयपुर से डायवर्ट होकर चित्तौड़गढ़ और राजसमंद की ओर रुख कर रहे हैं। मेवाड़ संभाग में बरसात के दौरान हरियाली रहती है और कई झरने भी चलते हैं। ऐसे में विशेष तौर पर बरसात के दौरान कई पर्यटक आते हैं। पर्यटन सीजन की बात की जाए तो विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर इन दिनों बाहरी पर्यटकों की संख्या कम होती है और स्थानीय पर्यटक ही ज्यादा आते हैं। एक तरह से होटल व्यवसाय को लेकर इसे ऑफ सीजन कहा जा सकता है। लेकिन उदयपुर में हुई घटना के बाद पर्यटक चित्तौड़गढ़ डायवर्ट हुए हैं। इससे चित्तौड़गढ़ की कई होटलों में बुकिंग बड़ी है। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर ही आरटीडीसी की होटल पन्ना है तो कई निजी होटल भी है, जिनमें बुकिंग बढ़ गई। पर्यटक भी यहां आकर होटल के स्टाफ से आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण के स्थान भी पूछ रहे हैं। इसे लेकर चित्तौड़गढ़ आरटीडीसी की होटल पन्ना के मैनेजर रविंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि 2 दिन में बुकिंग में इजाफा हुआ है। यहां 40 प्रतिशत तक कमरों की बुकिंग बढ़ी है, जो पर्यटक उदयपुर नहीं जा पा रहे हैं वे चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण के लिए रुक रहे हैं। इसके अलावा उन्हें सांवलियाजी, बस्सी सेंचुरी, मेनाल झरना, नाथद्वारा में श्रीनाथजी आदि स्थानों की जानकारी दे रहे हैं। चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में औसत 15 से 20 प्रतिशत तक बुकिंग थी, जो 60 से 65 प्रतिशत तक हो गई है। कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं, जो चित्तौड़गढ़ में लंच या डिनर लेकर सीधा जयपुर के लिए भी निकल रहे हैं। चित्तौड़ शहर में स्थित होटल द ग्रैंड चित्तौड़ के एमडी गौरव भट्ट ने बताया कि दो दिन से कमरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अमूमन ऐसा रहता नहीं है कि 15 अगस्त के आस-पास पर्यटक आते हैं लेकिन रक्षाबंधन का त्यौहार होने के कारण पर्यटनों की संख्या कम थी। लेकिन उदयपुर में बने हालात के कारण पर्यटक चित्तौड़गढ़ में आए हैं। लोगों को वहां धारा 144 लगने की जानकारी मिली तो वह चित्तौड़गढ़ की होटल में बुकिंग कर रहे हैं। यहां करीब 30 से 40 प्रतिशत बुकिंग बढ़ी है। साथ यहां से पर्यटक उदयपुर नहीं जाकर जयपुर या कुंभलगढ़ की ओर निकल रहे हैं। होटल इमेजिका के मालिक निलेश पटवारी ने बताया कि वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या रहती है। लेकिन 15 अगस्त पर सामान्य असर दिखाई दिया। विकेंड में परिवारों में गेट टू गेदर का प्रचलन बढ़ा है। बाहर से पर्यटक और परिवार के रुकने की संख्या बढ़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story