बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश  12 अक्टूबर को जयपुर में देंगे प्रस्तुति

WhatsApp Channel Join Now
बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश  12 अक्टूबर को जयपुर में देंगे प्रस्तुति


जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत जगत के नामी सितारे नितिन मुकेश 12 अक्टूबर को जयपुर में प्रस्तुति देंगे। उनका ये कार्यक्रम सृजन द स्पार्क संस्था की ओर से सुरेंद्र रवि बोरड़ परिवार के सहयोग से बिड़ला ऑडिटोरियम में शाम 6.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

संस्था के प्रेसिडेंट सुरेश ढढ्ढा ने बताया कि महान गायक स्व. मुकेश के पुत्र नितिन मुकेश बॉलीवुड संगीत के एक जाने पहचाने सितारे हैं जिन्होंने करीब 20 हिन्दी फिल्मों में सौ से अधिक गीत गाकर इस क्षेत्र में खासी पहचान कायम की है। उनके गाए कुछ गाने माय नेम इस लखन, ज़िंदगी की ना टूटे लड़ी, सो गया ये जहां और ज़िंदगी हर कदम इक नई जंग है संगीत प्रेमियों की जबान पर आज भी सर चढ़कर बोलते हैं।

संस्था के प्रवक्ता राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि सृजन संस्था प्रदेश में कई बरसों से उभरती प्रतिभाओं के प्रोत्साहन तथा क्लासिकल कलाकारों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है। इस कड़ी में संस्था की ओर से विशेषज्ञ कलाकार के रूप में इस वर्ष का नौलखा सृजन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पद्मभूषण पं. विश्व मोहन को दिया जाएगा l इसके अलावा उभरती प्रतिभा के रूप में जयपुर की युवा कंटमप्रेरी सिंगर इशिता पारख को यंग शो केस टेलेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story