बॉलीवुड एक्टर ऋषभ साहनी ने गरीब नवाज की दरगाह में अकबरी देग पकवा कर मन्नत उतारी
अजमेर, 14 मार्च (हि.स)। अजमेर के सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में एक्टर ऋषभ साहनी ने अपने परिवार के साथ मखमली चादर हकीकत के फूल पेश किए। उन्हें दरगाह के खादिम सैयद हाशमी ने जियारत कराई। साहनी की अजमेर हाज़री, हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज की बारगाह में मन्नत पूरी होने पर थी। उन्होंने यहां अकबर बादशाह की देग पर मन्नती बनवाई।
बॉलीवुड फिल्म फाइटर के खूंखार विलेन ऋषभ साहनी अपनी ज़िंदगी में कामयाबी हासिल करने के बाद अजमेर शरीफ दरग़ाह मन्नत उतारने पहुंचे। जहां उन्होंने सूफ़ी हज़रत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए। इस मौके पर उन्होंने ज़िंदगी में कामयाबी मिलने पर मन्नत की सवा मन खाने की देग भी पकवाई। दरग़ाह के ख़ादिम सैय्यद असग़र अली हाशमी ने ऋषभ साहनी को दरग़ाह हाज़री करवाई और दरबार की दस्तारबन्दी कर तबर्रुक पेश किया।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।