बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग का प्रतियोगिता 29 व 30 दिसम्बर को बीकानेर में

बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग का प्रतियोगिता 29 व 30 दिसम्बर को बीकानेर में
WhatsApp Channel Join Now
बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग का प्रतियोगिता 29 व 30 दिसम्बर को बीकानेर में


बीकानेर, 13 दिसंबर (हि.स.)। पहली बार जेके क्लासिक चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 29 व 30 दिसम्बर को श्री गणेशम रिसोर्ट्स में होगी। बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग के महायुद्ध में 35 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी।

यह जानकारी बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन में प्रतियोगिता संचालक व फिट नेशन जिम गंगाशहर के जावेद खान, राम प्रताप पाणेचा, शेर खान, फारूक अली, मधु सोनी ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता बीकानेर के इतिहास में पहली बार होने जा रही है और यहां पूरे भारत से खिलाड़ी भाग लेंगे। जावेद खान ने बताया कि जे के क्लासिक चैम्पियनशिप में विभिन्न श्रेणियां बॉडी बिल्डिंग, मेन्स फिजिक, क्लासिक फिजिक्स, वूमेन फिजिक्स, हैंडिकैप, पावरलिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग शामिल है। इसमें महिलाओं तथा दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सुनहरा मौका दिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से लगभग 500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। जिसमें विभिन्न कैटेगरी के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में देश के ख्याति नाम 22 निर्णायक आएंगे साथ ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे उनमें विश्व चैंपियन रह चुके संग्राम चौगले, वसीम खान, मुकेश गहलोत शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story