पच्चीस हजार के इनामी बदमाश बॉबी खान को दबोचा
धौलपुर , 3 जुलाई (हि.स.)। धौलपुर जिले के सोने का गुर्जा पुलिस थाना एवं क्यूआरटी टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश बॉबी खान को दबोचा है। इनामी बदमाश बॉबी खान थाना मनियां एवं थाना बाडी में दर्ज एनडीपीएस के दो मामलों में फरार चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना मनियां इलाके के मांगरोल गांव निवासी इनामी बदमाश बॉबी खान इस समय उमरारा मोड के पास कहीं जाने की फिराक में खडा हुआ है। इस सूचना पर सोने का गुर्जा थाना पुलिस एवं क्यूआरटी टीम ने छापा मारकर बॉबी खान पुत्र शौकीन निवासी मांगरौल थाना मनियां जिला धौलपुर को धर दबोचा। एसपी ने बताया कि आरोपित बॉबी खान थाना मनियां के मुकदमा न. 94/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व थाना बाडी के प्रकरण संख्या 92/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा है तथा जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।