कोटड़ी कांड के दोषियों को फांसी की सजा के फैसले का भाजयुमो ने किया स्वागत
जयपुर, 20 मई (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने भीलवाड़ा के कोटडी कांड में न्यायालय द्वारा दोषियों को फांसी की सजा सुनाने पर न्यायालय का धन्यवाद देते हुए फैसले को ऐतिहासिक बताया। चेची ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज न्यायालय के फैसले पर पूर्व सीएम गहलोत सोशल मीडिया के माध्यम से क्रेडिट लेने का प्रयास कर रहे हैं। गहलोत शायद यह भूल गए कि कोटडी कांड उनकी कांग्रेस सरकार के समय ही हुआ था इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सड़क से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक का घेराव किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान गहलोत सरकार ने न्याय मांग रहे युवाओं पर लाठीचार्ज जैसी बर्बरता की, जिसके घाव अभी तक नहीं भरे। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को न्याय के बदले झूठे मुकदमों में फंसाया गया और उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया गया।
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत ने जयपुर के सीरियल बम ब्लास्ट मामले में आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में लचर पैरवी की, जिसके चलते 72 नागरिकों की हत्या के गुनहगार कोर्ट से बरी हो गए। वहीं गहलोत आज कोटड़ी कांड के दोषियों के खिलाफ न्यायालय के फैसले पर क्रेडिट लेने का प्रयास कर रहे हैं। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को प्रदेश की जनता अभी तक नहीं भूली है, गहलोत सरकार ने तुष्टिकरण की नीति के चलते जयपुर में रोडरेज की घटना में मरने वाले समुदाय विशेष के युवा के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जबकि कन्हैयालाल सुरक्षा के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन तत्कालीन गहलोत सरकार उसे सुरक्षा नहीं दे पाई। ऐसे में गहलोत न्यायालय के फैसले पर अपना श्रेय लेने के लिए किस मुंह से आगे आ रहे है ?
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।