भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर जारी इनकम टैक्स की छापेमारी में करीब तीन सौ करोड़ रुपये की रकम बरामद हुई है। इस भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा मुख्यालय के पास चौंमू हाउस सर्कल पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जहां बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए और राहुल गांधी, सोनिया गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी एवं नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता व हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि 310 करोड़ रुपये से ऊपर की धनराशि अलमारियों में मिली है। इनके झूठे आरोप जनता को पता होने चाहिए। साथ ही जो पैसे इनके पास जमा हैं सभी एजेंसियां निकालेगी। दोषियों को सजा मिलेगी। पूरे देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां उन्होंने लूट मचाई है। जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सांगानेर से भाजपा विधायक भजनलाल शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य और भाजपा नेता नारायण पंचारिया समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
गौरतलब है कि झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों से आयकर विभाग अब तक 300 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।