उपचुनाव में बीजेपी जीती, रंग लायी उपमेयर राजेंद्र पंवार की मेहनत

WhatsApp Channel Join Now
उपचुनाव में बीजेपी जीती, रंग लायी उपमेयर राजेंद्र पंवार की मेहनत


उपचुनाव में बीजेपी जीती, रंग लायी उपमेयर राजेंद्र पंवार की मेहनत


बीकानेर, 6 सितंबर (हि.स.)। वार्ड तीन में हुए नगर निगम उप चुनाव का आज परिणाम आ गया है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नंद किशोर गहलोत निर्वाचित घोषित किए गए हैं। गहलोत ने कांग्रेस के नंदलाल को 902 मतों से पराजित कर दिया है।चुनाव की खास बात यह रही कि इस चुनाव में उपमेयर राजेंद्र पंवार की मेहनत दांव पर लगी थी जाे रंग लायी है।

मुख्य चुनाव में नंद किशोर गहलोत निर्दलीय राजेश कच्छावा से 307 मतों से पराजित हो गए थे। कच्छावा के निधन के बाद अब फिर से यहां पर उप चुनाव हुए है। इसमें नंद किशोर ने कांग्रेस के नंदलाल गहलोत को हराया है। इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी नंदराम गहलोत को 848 मत मिले है, जबकि बीजेपी के नंद किशोर गहलोत को 1750 मत मिले है। जीत के बाद नंद किशोर पार्टी के संभागीय कार्यालय पहुंचे और पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story