भाजपा बुधवार को जयपुर शहर के धार्मिक स्थलों पर चलाएगी सघन स्वच्छता अभियान

भाजपा बुधवार को जयपुर शहर के धार्मिक स्थलों पर चलाएगी सघन स्वच्छता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा बुधवार को जयपुर शहर के धार्मिक स्थलों पर चलाएगी सघन स्वच्छता अभियान


जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे तीन दिवसीय सघन स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को बूथ, मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की ओर से जयपुर शहर के 200 धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शहर के सभी बूथ और मंडल कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश पदाधिकारी विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

सघन स्वच्छता अभियान के समन्वयक सोमकांत शर्मा ने बताया कि बुधवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और विधायक कालीचरण सर्राफ मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी विद्याधर नगर के मुरलीपुरा हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाएंगी। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा स्थित मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। सांसद रामचरण बोहरा गौशाला में, भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया गोविंद देवजी मंदिर प्रांगण में, सिविल लाईन्स विधायक गोपाल शर्मा सिविल लाईन्स, हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य काले हनुमान जी और गोविंद देवजी मंदिर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच नांगल मंडल स्थित मंदिर में, बगरू विधायक कैलाश वर्मा बगरू विधानसभा और आदर्श नगर विधायक प्रत्याशी रवि नैय्यर आदर्श नगर गुरूद्वारे से स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story