राजस्थान में पेपर लीक मामले की जांच कराएगी भाजपा
धौलपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने मंगलवार को धौलपुर भाजपा कार्यालय में मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मीडिया से वार्ता के दौरान सिंह ने कहा कि बीते पांच सालों में राजस्थान में युवाओं के साथ में छलावा हुआ है। प्रदेश में बेरोजगारी बढने के साथ साथ 19 बार विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक होने से युवाओं का भविष्य अंधकारामय हो गया है। अब राजस्थान में भाजपा की सरकार आ रही तथा पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भूमिका समेत पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।
उत्तराखंड सरकार के मंत्री एवं धौलपुर जिले में केन्द्रीय चुनाव प्रभारी डा. धनसिंह रावत ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने मुद्रा, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, शौचालय एवं आवास निर्माण, आयुष्मान भारत समेत जन कल्याण की योजनाएं संचालित की हैं। जिससे आमजन को राहत मिली है। राजस्थान में अब कांग्रेस जा रही है तथा भाजपा आ रही है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद एवं जिला प्रभारी रामस्वरूप कोली, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर एवं मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।