जोधपुर को मेट्रो सी सुविधाएं देने के रोडमैप में मेरी प्राथमिकता यातायात को सुव्यवस्थित करना : शेखावत

जोधपुर को मेट्रो सी सुविधाएं देने के रोडमैप में मेरी प्राथमिकता यातायात को सुव्यवस्थित करना : शेखावत
WhatsApp Channel Join Now


जोधपुर को मेट्रो सी सुविधाएं देने के रोडमैप में मेरी प्राथमिकता यातायात को सुव्यवस्थित करना : शेखावत


जोधपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को जोधपुर के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड रोड और जोधपुर रिंग रोड के संबंध में एनएचआई के अधिकारियों से सांसद सेवा केंद्र में विस्तृत चर्चा की।

शेखावत सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जोधपुर को मेट्रो सी सुविधाएं देने के रोडमैप में मेरी प्राथमिकता यातायात को सुव्यवस्थित करना है। मेरा पूरा प्रयास है कि मल्टीलेवल एलिवेटेड रोड और रिंग रोड इसमें मील का पत्थर बने। उन्होंने कहा कि यह मल्टीलेवल एलिवेटेड रोड और रिंग रोड शहर का कायाकल्प करेगी। जोधपुर और समूचे राजस्थान का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। सबका साथ, सबका विकास, यही मोदी जी की गारंटी है। शेखावत ने सांसद सेवा केन्द्र में आमजन से मुलाकात भी की। इससे पहले, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि एलिवेटेड रोड आने वाले 50-100 साल तक जोधपुर के लिए उपयोगी रहेगी। जल्द ही टेंडर होकर काम शुरू होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story