तिजारा विधायक बालकनाथ नाथ योगी बोले - भिवाड़ी ज्वेलर्स हत्याकांड के आरोपी नहीं बचेंगें

WhatsApp Channel Join Now
तिजारा विधायक बालकनाथ नाथ योगी बोले - भिवाड़ी ज्वेलर्स हत्याकांड के आरोपी नहीं बचेंगें


तिजारा विधायक बालकनाथ नाथ योगी बोले - भिवाड़ी ज्वेलर्स हत्याकांड के आरोपी नहीं बचेंगें


अलवर, 25 अगस्त (हि.स.)। तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी रविवार काे भिवाड़ी और कोटकासिम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने भिवाड़ी बाबा हरिनाथ आश्रम आलमपुर के महंत आदित्यनाथ द्वारा आयोजित बाबा हरिनाथ जी महाराज की 9 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित होते हुए संत हरिनाथ महाराज को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पण किये।

इसके उपरांत उन्होंने भिवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनसा चौक में कमरा निर्माण, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय कोटकासिम में पुस्तकालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघाना, कोटकासिम में कमरा व पुस्तकालय निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रमों में उपस्थित रहते हुए शैक्षणिक भवनों में सहयोग के लिए भामाशाहों आभार व्यक्त किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवाड़ी ज्वैलरी व्यापारी लूट और हत्या कांड के आरोपी कहीं भी हो, बच नहीं पाएंगे, उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी। अपराध और अपराधी को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भिवाड़ी घटना की स्वयं मुख्यमंत्री की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

भविष्य में ऐसी घटना घटित नहीं है हो इसको रोकने के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story