भाजपा सरकार बनने पर खुलेगा प्रदेश का पहला बालिका सैनिक स्कूल: सुमन शर्मा
जयपुर, 19 नवंबर (हि स.)। राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान महिला अत्याचार के मामलों में बढोतरी और आए दिन दुष्कर्म तथा महिला उत्पीडन की बढती घटनाओं पर अब भाजपा शासन ही लगाम लगा सकता है। मरूधरा में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के साथ बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था मुहैया करवाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कांग्रेस राज में जहां महिलाएं घर से बाहर तक नहीं निकल पा रही, वहीं बच्चियों को नि:शुल्क शिक्षा देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने हजारों बच्चियों के आरटीआई शुल्क का पुनर्भरण तक नहीं किया। ऐसे में भाजपा ने सरकार बनने के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। वहीं प्रदेश की सभी गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। भाजपा ही वह पार्टी है जो राजस्थान को महिलाओं के लिए भारत के सबसे सुरक्षित प्रदेश बना सकती है।
राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राजस्थान में महिला सुरक्षा की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करेगी। भाजपा के सत्ता में आने के बाद सभी जिलों में एक महिला पुलिस थाना स्थापित करेगी सभी पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क स्थापित होगी। वहीं पुलिस बल में महिलाओं की न्यूनतम 33 प्रतिशत भर्ती की जाएगी। और राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के तहत 3 महिला पुलिस बटालियन- पदमिनी, काली बाई एवं अमृता देवी शुरू करेंगे। भाजपा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों में महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाएंगे एवं 500 कालिका पेट्रोलिंग टीम तैनात करेंगे। प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में पिंक बस का नेटवर्क शुरू करेंगे। महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों के मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के लिए नए फास्ट-ट्रैक कोर्ट स्थापित करेंगे।
शर्मा ने कहा कि भाजपा की ओर से लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस, पिछड़े एससी और एसटी वर्ग के परिवारों को बालिका के जन्म पर 2 लाख रुपये के सेविंग बांड प्रदान किए जाएंगे। इसके तहत कक्षा 6 में 6 हजार, कक्षा 9 में 8 हजार, कक्षा 10 में 10 हजार, कक्षा 11 में 12 हजार, कक्षा 12 में 14 हजार, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष में 50 हजार, 21 वर्ष की उम्र में एक लाख की राशि मुश्त दी जाएगी। भाजपा शासन में सभी सरकारी विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग संस्थानों में छात्राओं के लिए सीटें आरक्षित होगी और राजस्थान में पहला बालिका सैनिक स्कूल स्थापित किया जाएगा जिसमें बालिकाओं को सशस्त्र बल एवं पुलिस बल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना शुरू कर कक्षा 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी वार्षिक आय कम से कम एक लाख रुपये तय की जाएगी। वहीं प्रदेश में पहला महिला औद्योगिक पार्क बनाकर महिला उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाएगा। हम विधवा एवं निराश्रित महिलाओं की मासिक पेंशन राशि को बढ़ाकर 15 सौ करेंगे। 100 करोड़ के निवेश के साथ मिशन पिंक टॉयलेट शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए मौजूदा शौचालयों का नवीनीकरण एवं नए स्मार्ट शौचालयों का निर्माण होगा। भाजपा महिला खिलाड़ियों को 15 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। भाजपा पीएम मातृ वंदना योजना अंतर्गत वित्तीय सहायता को 5 हजार बढ़ाकर 18 हजार करेगी। भाजपा प्रदेश की सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सार्वजनिक संस्थानों में एक रुपये प्रति पैड वाली 50,000 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित करेगी।
हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।