पूर्व कांग्रेस सरकार ने पंचायत-जिलों का गलत तरीके से निर्धारण किया: राठौड़
जोधपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अनियमित तरीके से वार्डो का निर्माण किया था। जहां आबादी का औसत सही नहीं था, हमने सभी वार्डों का पुनर्निर्धारण किया है। पूर्व सरकार ने ऐसे ही पंचायत बना दी थी और ऐसे ही जिले बना दिए थे। कोई जिला एक विधानसभा का था, तो कोई 11 विधानसभाओं का। हमने जनसंख्या के आधार पर व्यवस्थाएं सही की हैं। यह बात उन्होंने शुक्रवार काे जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है। क्योंकि हमारे यहां पर रॉ मैटेरियल, स्किल, सेमी स्किल्ड लेबर्स और पर्याप्त बिजली भी उपलब्ध है। यहां मार्केट अवेलेबिलिटी भी है। यहां हम उनको जमीन और बिजली देंगे। हम बिजली में भी आत्मनिर्भर बन चुके हैं। हम जल्द बिजली बेचने और किसानों को दिन में बिजली देने के स्थिति में आने वाले हैं। ऐसे में अगर प्रवासी राजस्थानी अपने प्रदेश में आकर निवेश करते हैं, तो प्रदेश को ही नहीं उनको भी फायदा मिलेगा। राजनीतिक नीतियों के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों का दौर जारी है। अभी हमने वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में अरुण चतुर्वेदी को जिम्मेदारी दी है। यह क्रम लगातार जारी रहेगा और नियुक्तियां भी जल्द होंगी। संगठन में जोधपुर शहर और जिले के कार्यकर्ताओं को पद नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह कमी भी पूरी हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

