ईआरसीपी को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारों में समझौता होना ऐतिहासिक निर्णयः सीपी जोशी

ईआरसीपी को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारों में समझौता होना ऐतिहासिक निर्णयः सीपी जोशी
WhatsApp Channel Join Now


ईआरसीपी को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारों में समझौता होना ऐतिहासिक निर्णयः सीपी जोशी


जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) में पानी के बंटवारे को लेकर केन्द्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार के बीच हुए एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने योजना का मसौदा तय होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है, जो कहा करके दिखाया। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दोनों ही प्रदेशों में डबल इंजन सरकार का यह निर्णय आमजन के हित में लिया गया है। नदियों के पानी का पूर्ण सदुपयोग और बेहतर तरीके से कम लिया जा सके उसे दिशा में तेजी से कम हो रहा है। यह दोनों राज्यों के लिए एक स्वर्णिम योजना है।

ईआरसीपी में पानी के बंटवारे को लेकर दोनों राज्यों की सरकारों के मध्य समझौता होने से प्रदेश के 13 जिलों में पीने के पानी सहित कृषि, वन औद्योगिक और सिंचाई के क्षेत्र में बहुत लाभ होगा। जल्दी ही राज्य में 2.80 लाख हेक्टेयर में सिंचाई जल उपलब्ध हो सकेगा, बांधों में पानी आएगा और भूजल स्तर भी बढ़ेगा। प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के साथ ही जनहित में बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story