कांग्रेसी कह रहे आपने अच्छे प्रत्याशी उतारे, आधा चुनाव तो हम जीत गए : राठाैड़

WhatsApp Channel Join Now
 कांग्रेसी कह रहे आपने अच्छे प्रत्याशी उतारे, आधा चुनाव तो हम जीत गए : राठाैड़


जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हम सभी जगह गए हैं। हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मेरा संपर्क सभी से है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मेरा संपर्क है। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता भी कह रहा है कि आपने जिन उम्मीदवारों का चयन किया है। वह बहुत अच्छा है।

पत्रकाराें से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीति में सभी से मिलना-जुलना होता है। कार्यक्रमों में हम साथ बैठते हैं। वहां कांग्रेस कार्यकर्ता बोलते हैं कि आपने सही प्रत्याशी का चयन करके मैदान में उतारा है। आधा चुनाव तो आप जीत गए हैं। वह आधा चुनाव जीतने की बात कह रहे हैं तो बाकी का चुनाव हम अपने कार्यकर्ताओं के दमखम से जीत जाएंगे। सभी क्षेत्रों में बहुत उत्साह हैं। हम सातों सीटें जीतेंगे। राठौड़ ने कहा कि देश में 2500 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां है। लेकिन उनमें से अधिकांश पारिवारिक अथवा व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है। बीजेपी में ऐसा नहीं है। हमारे यहां जो भी अध्यक्ष बनता है, वो वंशानुगत नहीं होता हैं। संगठन पर्व में हमारे चुनाव होंगे। सबसे पहले बूथ स्तर पर चुनाव होंगे। उसके बाद मंडल स्तर पर समिति बनेगी। वो जिला अध्यक्ष का चुनाव करेगी। उसके बाद जिले से प्रदेश प्रतिनिधि का चयन होगा। प्रदेश प्रतिनिधि में से कोई अगला प्रदेशाध्यक्ष बनेगा। ऐसे में कोई नहीं जानता कि अगला प्रदेशाध्यक्ष कौन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story