प्रधानमंत्री मोदी से मिले भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राठौड
जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंदभाई मोदी से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर प्रधानमंत्री मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित कर संगठन कार्य के लिए मार्गदर्शन लिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद लिखा- ‘आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, देश में डिजिटल क्रांति के अग्रदूत एवं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, हमारे आदर्श माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उनसे प्राप्त नवदायित्व की शुभकामनाओं के लिए आभार जताया तथा संगठन को नई ऊंचाई पर ले जाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।‘
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।