भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दर्शन कर पूजा अर्चना की

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दर्शन कर पूजा अर्चना की


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दर्शन कर पूजा अर्चना की


चित्तौड़गढ़, 4 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सांवलिया जी के दरबार में प्रदेश की खुशहाली और कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।

प्रदेश अध्यक्ष जोशी का चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर अभूतपूर्व स्वागत हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिली। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा, माल्यार्पण और ढोल बजाकर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। सांवलियाजी दर्शन के पश्चात चित्तौड़गढ़ में जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट कैलाश चंद्र झंवर के निवास पर उनकी कुशल क्षेम पूछी और उनका आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात जोशी दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने माता के दरबार में माथा टेक कर पूजा अर्चना की।

जोशी जिला जन आक्रोश महाघेराव को जिला कलेक्ट्री के पास बने विशाल मंच से हजारों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने किसानों, युवाओं के साथ धोखा किया। किसान, युवा सहित आमजन कांग्रेस सरकार को बदलने के तैयार है। किसानों को 50 प्रतिशत से ज्यादा खराब होने पर मुआवजा मिलता था किसानों की भयंकर समस्या को देखते हुए मोदी सरकार ने नया कानून बनाकर 33 प्रतिशत से अधिक खराब होने पर मुआवजे का प्रावधान किया। लाखों किसानों के हितों की रक्षा की। कन्हैयालाल हत्याकांड पर बोले एक निर्दोष व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई और कांग्रेस की गहलोत सरकार मूक दर्शक बनी बैठी रही। आतंकवाद को खात्मा करने में मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है, वही देश के ऊपर हमला करने वाले विदेशी आतंकवादियों पर उनके घर में जाकर घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया। जयपुर बम ब्लास्ट 71 मौत के शिकार हुए लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार ने उन सब दोषी आतंकवादियों के खिलाफ ना कोई बड़ा वकील खड़ा किया, सरकार की तरफ से न कोई पैरवी पर जोर दिया जिससे निर्दोष की हत्या करने वाले आतंकवादी रिहा हो गए। ऐसी संवेदनहीन कांग्रेस सरकार है ऐसी सरकार को बदलना है।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य में अंधेर नगरी चौपट राजा है, कांग्रेस सरकार को नस्तेनाबूत करना है और इनके ताबूत में आखिरी कील ठोकना है। बिजली की दरों पर बोले किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर शहरों की बिजली लगातार काटी जा रही है आम जनता भयंकर परेशान हो रही है और नए-नए सर चार्ज लगाकर आमजन का जीना दूभर कर दिया है। कांग्रेस सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Share this story