होली और धुलंडी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
Mar 12, 2025, 19:19 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने होली एवं धुलंडी पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। राठौड़ ने कहा कि रंगों का यह पर्व प्रत्येक इंसान के जीवन में खुशहाली का प्रतीक है। होली हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के परिचायक हैं। होली का यह पर्व हमें आपसी भाईचारे, एकता और सद्भाव की भावना को बढ़ाने की सीख देता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे रंगों के इस पर्व को आपसी प्रेम, सौहार्द, सामाजिक समरसता के साथ हर्षोल्लास के बीच मनाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

