भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे बाली
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार काे बाली में पहुंचकर पार्टी के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व विधायक अमृत परमार के आवास पर पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और परमार व परिवारजनों ने प्रदेशाघ्यक्ष मदन राठौड़ को साफा पहनाकर स्वागत किया। मदन राठौड़ ने संघ के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेम माथुर से मुलाकात की एवं क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण व संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।