भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पाली प्रवास के दौरान सघन वन अभियान के तहत 1 लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम में की शिरकत

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पाली प्रवास के दौरान सघन वन अभियान के तहत 1 लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम में की शिरकत


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पाली प्रवास के दौरान सघन वन अभियान के तहत 1 लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम में की शिरकत


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पाली प्रवास के दौरान सघन वन अभियान के तहत 1 लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम में की शिरकत


पाली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को पाली प्रवास के दौरान गिरादड़ा रोड पाली में मोहनलाल सायरचंद कवाड़ चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सघन वन अभियान के तहत एक लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम में​ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राठौड़ ने शांतिलाल कवाड़ परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कवाड़ परिवार ने समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सामाजिक सरोकार और जनहित से जुड़े विषयों पर कवाड़ परिवार की ओर से सदैव बढ़चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई है। वहीं खीमावत ट्रस्ट के भी हम ऋणी है, जिसने लाखों नीम के पेड़ लगाकर उसको बड़ा होने तक रख रखाव किया। शांतिलाल कवाड़ ने भी समाज में जागृति लाकर 7 लाख पेड़ लगाने का एक बहुत बड़ा बीड़ा उठाया है। इसमें हमसभी को मिलकर सहयोगी बनना है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ''एक पेड़ मां के नाम अभियान'' चलाया है। इस अभियान में देशभर से आमजन ने भाग लिया और मानसून के मौसम में वृक्षारोपण किया। राजस्थान में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया था। राठौड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों से आह्वान किया कि राजस्थान को सघन वन क्षेत्र बनाने की दिशा में हमें इस अभियान से जुड़ना चाहिए और एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वन एवं पर्यावरण विभाग में हर वर्ष वृक्षारोपण और उसके रखरखाव के लिए लाखों रूपए का बजट आता है, इस बजट के अनुसार देखा जाए तो अब तक हिन्दूस्तान सघन वन क्षेत्र बन जाता लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने वृक्षारोपण के बाद उसके रख रखाव की दिशा में कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। अब भाजपा सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के पास महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इन्होंने स्वयं वृक्षारोपण अभियान चलाकर एक मुहिम चला रखी है। अब वृक्षारोपण के बाद उसके रख रखाव की जिम्मेदारी अधिकारियों के साथ समाज को भी देनी चाहिए। गर्मी के दिनों में वृक्षारोपण से तापमान में काफी अंतर देखने को मिलता है। कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर, मंत्री जोराराम कुमावत, संजय शर्मा, पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पाली जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, सिरोही जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story