भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने करणी माता के दरबार में टेका माथा

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने करणी माता के दरबार में टेका माथा


जयपुर/ बीकानेर, 20 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित ऐतिहासिक दौरे से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को करणी माता मंदिर में दर्शन कर देश—प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। राठौड़ ने मां करणी के चरणों में माथा टेकते हुए आगामी जनसभा की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।

मंदिर दर्शन के बाद मदन राठौड़ ने बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा राजस्थान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जनसभा भव्य, अनुशासित और जन-जन के लिए प्रेरणादायक बने।

राठौड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा में लाखों की संख्या में लोग आएंगे और यह आयोजन राजस्थान के राजनीतिक इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस दौरे ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है। करणी माता के आशीर्वाद और प्रशासनिक तैयारियों के साथ 22 मई को बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत ऐतिहासिक बनने की ओर अग्रसर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story