भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उपचुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
जयपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को खींवसर, झुंझुनूं और दौसा विधानसभा उपचुनावों को लेकर आगामी रणनीति पर मंडल एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आगामी विधानसभा उपचुनावों में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र देते हुए कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान विधानसभा में जीत के लिए महत्वपूर्ण कडी है। हम सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर हर व्यक्ति से संपर्क करना है और देश के मौजूदा हालात के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यों को विस्तार से बताना है। भाजपा की रीति और नीति बताते हुए आमजन को भाजपा परिवार में शामिल करना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर में जाकर आमजन से संपर्क करें। ग्रामीणों की सरकार में भागीदारी बढ़ने से गांव का विकास होगा। ऐसे में गांव के विकास के लिए हम सभी को अपनी सहभागिता बढ़ानी होगी। इसके लिए भाजपा के सदस्यता अभियान को गंभीरता से लेने की जरूरत है। भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मंडल और बूथ के कार्यकर्ता टोली बनाकर आमजन से संपर्क करें और भाजपा के परिवार में आमजन को शामिल करें। राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा वर्तमान समय की आवश्यकता है, यह बात आमजन को बतानी होगी। आतंकवाद को समाप्त करने का काम हो या देश की एकता-अखण्डता और संप्रभूता को बनाए रखना हो या फिर गांव, गरीब और वंचितों का कल्याण करना हो। भाजपा में ये सब प्राथमिकता रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार जनहितैषी कार्य कर रहे है। ऐसे में हमें प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्य और वर्तमान सरकार के 10 माह के कार्यों को जनता के सामने रखना होगा। प्रदेश की जनता के पास सरकार का रिपोर्ट कार्ड होगा तो वे आगे बढ़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।