सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या का समाचार सुनकर स्तब्ध हूंःसीपी जोशी

सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या का समाचार सुनकर स्तब्ध हूंःसीपी जोशी
WhatsApp Channel Join Now
सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या का समाचार सुनकर स्तब्ध हूंःसीपी जोशी


जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गोगामेड़ी की हत्या का समाचार सुनकर स्तब्ध हैं। प्रदेश में एक अराजकता का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कई बार पुलिस से आग्रह किया गया था, लेकिन उन्हे सुरक्षा क्यों नहीं दी गई यह जांच का विषय है। हमने इस हत्याकांड के बाद पुलिस के आला अधिकारियों से बात करके आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कहा है, और प्रदेश में इस तरह के अपराधियों के लिए सख्त कानून बनाने की दिशा में भी प्रयास किये जाएंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में विगत पांच साल से जो गुंडाराज और अराजकता का माहौल था आज की घटना उसी का परिणाम है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि बदमाशों में किसी तरह का कोई खौफ ही नजर नहीं आ रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story